लखनऊ:आधी रात को पुलिस ने मदरसे में मारा छापा, 51 लड़कियां छुड़ाई गईं, मैनेजर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ के एक मदरसे में लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर उनका यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। यह मामाला सआदतगंज के यासीनगंज में स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे का है। पुलिस ने इस मदरसे से करीब 51 लड़कियों को रिहा करवाया है।
शुक्रवार को पुलिस ने मदरसे में छापेमारी कर लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में संचालक कारी तैयब जिया को हिरासत में ले लिया। दैनिक जागरण के अनुसार एससपी विकास चंद त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले की शिकायत खुद को इस मदरसे का संरक्षक बताने वाले सैयद अशरफ जिलानी द्वारा की गई थी।
जिलानी के अनुसार उन्हें काफी दिनों से मदरसे में लड़कियों के यौन शोषण की खबरें मिल रही थीं। इसी मामले पर बात करने के लिए जिलानी मदरसे आरोपी से बात करने के लिए गए। बातचीत के दौरान दोनों में बहसबाजी हो गई और आरोपी ने पुलिस को फोन कर जिलानी की शिकायत कर उनपर अपहरण का आरोप लगा दिया। इसके बाद जिलानी वहां से निकलने लगे तो मदरसे की छत से कुछ लड़कियों ने उनके पास चिट्ठियां फेंकी, जिनमें लिखा था कि मदरसे में उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। इन चिट्ठियों को लेकर जिलानी सीधा पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।