लुधियाना में चोरों का कहर: बिजली मीटर से लेकर कार की बैटरी तक उड़ा ले गए, लोग खौफ में जीने को मजबूर गुरदेव नगर में चोरी की वारदातों से दहशत का माहौल, नशे के लिए करते हैं चोर तांबे की तारों की चोरी

लुधियाना : लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 5 क्षेत्र के गुरदेव नगर में चोरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बीते एक महीने में 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देकर चोरों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। चोर न सिर्फ घरों के बाहर से बिजली की तारें, कारों की बैटरियां और बाथरूम की टूटियां चोरी कर रहे हैं, बल्कि चोरी से पहले बिजली मीटर की सप्लाई काटकर अंधेरे का फायदा भी उठा रहे हैं।
स्थानीय निवासी मनोज ढांडा और संदीप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कई बार चोर कैद हो चुके हैं, लेकिन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से इलाके में गश्त बढ़ाने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि बिजली की तारें चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि चोर तांबे की तारें पिघलाकर कॉपर निकालते थे और उसे बेचकर नशे की लत पूरी करते थे। पुलिस का दावा है कि अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।