नगर निगम कमिश्नर का एक्शन मोड: अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई, SE से छीना MTP का चार्ज

Screenshot 2024-12-07 013920

लुधियाना: महानगर में अवैध कॉलोनियों और इमारतों के खिलाफ नगर निगम के कमिश्नर आदित्य ने सख्त कदम उठाए हैं। अपने एक्शन मोड में आते हुए उन्होंने बिल्डिंग विभाग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज गिराई है। बीते दिनों इंस्पेक्टर हरजीत को सस्पेंड करने के बाद अब कमिश्नर ने दोनों SE (सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर्स) को बड़ा झटका देते हुए MTP (म्यूनिसिपल टाउन प्लानर) का चार्ज छीन लिया है।

दोनों SE पर लापरवाही का आरोप

कमिश्नर आदित्य ने SE संजय कंवर और रणजीत सिंह को बिना नक्शा पास कराए हो रहे अवैध निर्माणों के प्रति उदासीनता और बकाया रिकवरी में दिलचस्पी न लेने के कारण हटाया है। उनके स्थान पर SE शाम लाल गुप्ता को MTP का चार्ज सौंपा गया है।

SE संजय कंवर सरकार के रडार पर

SE संजय कंवर पहले भी अवैध निर्माण को लेकर विवादों में रह चुके हैं। उन पर नक्शा पास करने के लिए भ्रष्टाचार और मिलीभगत के आरोप लगे हैं। हाल ही में मुख्य सतर्कता अधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है, जिसमें अवैध इमारतों को गलत तरीके से नियमित करने का आरोप है।

कमिश्नर का सख्त संदेश

कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माणों को लेकर अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माणों पर सख्त निगरानी रखें और नक्शा पास कराने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखें।

फैसले के पीछे की पृष्ठभूमि

नगर निगम में MTP के पद पर नियमित अधिकारी होने के बावजूद SE को चार्ज देने की परंपरा पूर्व कमिश्नरों द्वारा शुरू की गई थी। लेकिन अब कमिश्नर आदित्य ने इसे समाप्त कर दिया है। इस निर्णय को अवैध निर्माणों से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां बिना नक्शा पास कराए इमारतें बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।