मंच से मदन बिष्ट ने लगाये सीएम धामी के जयकारे, बचाव में आई गरिमा, तो प्रतिमा ने कहा कार्यवाही हो

0
madan bisht 2

देहरादून। सोशल मीडिया में द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट का वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल है। इस वीडियो में द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसे दौर में जब प्रदेश कांग्रेस के आधे नेता भाजपा में चले गये हों, और कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी में बीजेपी के ‘स्लीपर सैल’ की बात करते हों, तब कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट का धामी जिंदाबाद का नारा लगाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना लाजिमी है।

आपको बता दे कि अल्मोड़ा के अगनेरी मंदिर चौखुटिया में सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चात्रष्टमी मेले का शुभारंभ करने पहुंचे थे जहां कांग्रेस के विधायक ने उनकी तारीफ में नारे लगाए।

विधायक मदन बिष्ट के इस बयान के बाद कांग्रेस की ओर से दो अलग-अलग बयान आये हैं, एक बयान कांग्रेस की प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का है और दूसरा बयान कांग्रेस की मुख्य मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी की ओर से आया है। मुख्य मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी कहती है कि विधायक मदन बिष्ट ने एक जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की प्रवक्ता प्रतिमा सिंह कहती है कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है इसका ये मतलब नहीं है पार्टी के मंचों से मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता सड़कों पर भाजपा के खिलाफ संघर्ष कर रहा इससे उनका मनोबल गिरता है। प्रदेश अध्यक्ष को इसका संज्ञान लेने की जरूरत है और इस नारेबाजी को लेकर कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *