मध्य प्रदेश चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री! बीजेपी ने कांग्रेस के थीम सॉन्ग पर उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के गीत को पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के थीम सॉन्ग की चोरी करार दिया है. हाल ही में कांग्रेस ने कमलनाथ को आगे रखते हुए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया था, जिस पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं.
सॉन्ग पर बीजेपी हमलावर
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शोर धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. कांग्रेस ने हाल ही में कमलनाथ को सामने रखते हुए एक वीडियो सॉन्ग जारी किया. इस सॉन्ग पर बीजेपी हमलावर है और उसका आरोप है कि इस गीत की धुन पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के थीम सॉन्ग से चुराई गई है.
जो आतंकवादियों को "जी" लगाते हो,
तारीफ के कसीदे पढ़ते हो,
जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो,
उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.?देखिये, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम
MP में चुराया PTI का थीम सॉन्ग… pic.twitter.com/prtKFBfxYC— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) September 18, 2023
‘चुराया पीटीआई का थीम सॉन्ग’
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान हैं. अग्रवाल ने उस थीम सॉन्ग को भी साझा किया और उसके साथ कांग्रेस के गीत की लाइन भी. बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “जो आतंकवादियों को ‘जी’ लगाते हों, तारीफ के कसीदे पढ़ते हों, जिनका जिन्ना प्रेम झलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है. देखिए, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम, एमपी में चुराया पीटीआई का थीम सॉन्ग.”
बतादें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं. कमलनाथ लगातार शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घेर रहे हैं. वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है.