सीएम शिवराज ने किया ‘सीखो कमाओ योजना’ का शुभारंभ, कहा-आप लोगों से स्नेह और प्रेम का रिश्ता है
मध्य प्रदेश में मंगलवार को सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल से ‘सीखो कमाओ योजना’ को लॉन्च कर दिया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राज कुशवाहा नाम के युवक का पोर्टल mmsky.mp.gov.in login पर रजिस्ट्रेशन करवाया। हर जिले में इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
सीएम शिवराज ने सबसे पहले राज कुशवाहा से उसकी सम्रग आई और मोबाइल नंबर पूछा। जिसको दर्ज करते ही उस पर वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आया। जिसके बाद सारी डिटेल्स भरते ही राज कुशवाहा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया। इस तरह राज कुशवाहा ‘सीखो कमाओ योजना’ में रजिस्ट्रेशन करवाने वाला पहला शख्स बन गया।
मेरे बेटे-बेटियों मेरे और आपके रिश्ते सीएम और स्टूडेंट के रिश्ते नहीं, प्यार के रिश्ते हैं, दिलों के रिश्ते हैं, आत्मीयता के रिश्ते हैं।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…
I Love You!! pic.twitter.com/QZpQyiKi3T— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
तनाव में नहीं रहना है
सीएम शिवराज ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘भांजे-भांजियों तनाव में बिल्कुल नहीं रहना है। आप सभी लोग टेंशन मुक्त हो जाओ। क्योंकि आज मैं आपकी क्लास लूंगा। आपका और मेरा रिश्ता मुख्यमंत्री और विद्यार्थी का नहीं है। बल्कि प्यार और आत्मीयता का है। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। आई लव यू। क्योंकि आपका और हमारा रिश्ता प्रेम का है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना में युवाओं के लिए पंजीयन पोर्टल एवं MMSKY मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।#सीखो_कमाओ_योजना_MP #MMSKY pic.twitter.com/2ngXEP3SPA
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2023
पीएम मोदी ने बढ़ाया देश का गौरव
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है, आपके बेहतर भविष्य के लिए प्रधानमंत्री लगातार लगे हुए हैं। बेहतर शिक्षा कैसे मिले, पढ़ाई कैसे कर पाये। इस पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है। एक जमाना ऐसा था, जब स्कूल पेड़ के नीचे लगा लेते थे, हमने पहला प्रयास किया की स्कूल की कम से कम बिल्डिंग होनी चाहिए। पहले रेगुलर शिक्षक स्कूल में नहीं थे। लेकिन आज उसे भी बदला जा रहा है। हमने गांव-गांव में स्कूल खोलने के साथ बच्चों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म, स्कॉलरशिप देने का काम किया, ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो।’
हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी, वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण के कार्य में लगे हैं।
उन्होंने देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है… pic.twitter.com/vrMU8r6SM3
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैं पहले सांसद था, बच्चों से मिलता था विदिशा जिले में स्कूल मिलने गया, एक बच्चे से पूछा गंगा कहा से निकली वो बोला विंध्याचल से निकली। मैंने गुरु को बुलाया बोला ऐसा क्यों वो बोले 500 रुपय मैं तो इतना ही होगा। ये कल्चर हमने खत्म किया, रेगुलर शिक्षकों को भेजा हमने शिक्षक भेजे, हमने तय किया की उत्तीर्ण बच्चों को लैपटॉप मिले। जब मामा नहीं था तो लैपटॉप छिन गए थे। लेकिन अब फिर लैपटॉप मिल रहे हैं। बेटा -बेटियों को साइकिल भी देना शुरू किया है, ताकि स्कूल की दूरी कम हो सके।’
मैंने 15 अगस्त, 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी।
आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 55,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जायेंगी। pic.twitter.com/eZnj8eexsD
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
फीस भी मामा भरवाएगा
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कई बच्चे जो आर्थिक कमजोर परिवारों से आते हैं। जिनके पास पैसे नहीं होते थे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। अब बस नंबर लाओ आईटीआई, आईआईएम से लेकर विदेश के कॉलेज तक की फीस मामा भरवायेगा, रोजगार के तरीके हैं। सरकारी नौकरियों पर लगातार भर्तियां चल रही हैं। मैं घोषणा कर चुका हूं एक साल में एक लाख भर्ती की जायेंगी, 55 हजार हो चुकी है, 15 अगस्त के पहले होंगी। सरकार नौकरी में भर्ती चलती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना के पोर्टल पर प्रशिक्षार्थी युवा का पहला पंजीयन स्वयं करवाया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। #सीखो_कमाओ_योजना_MP #MMSKY pic.twitter.com/WLkKbqWynP
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2023
लोन वापस करने की गारंटी मामा लेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमारे यहां सेल्फ एंप्लॉयमेंट की अलग-अलग योजना है, उनमें से एक योजना ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ है। आपको अपना छोटा उद्योग लगाना हो, तो उसके लिए बैंक आपको 50 लाख रुपये तक का लोन देगा और लोन को वापस करने की गारंटी मामा लेगा।’