September 22, 2024

रामायण एक्सप्रेस में वेटरों के ‘भगवा वस्त्र’ पहनाने पर बवाल! संतों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर दी ट्रेन रोकने की धमकी

हाल ही में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी रामायण सर्किट ट्रेन को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. विवाद संतो की वेशभूषा को लेकर उठा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेन के अंदर काम करने वाले वेटर्स संतो की वेशभूषा में दिखाई दे रहे है.जिसको लेकर उज्जैन में रहने वाले संतो (Ujjain Akhara Parishad) ने कड़ी आपत्ति जताई है. संतों ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर विरोध भी दर्ज कराया है . संतों ने पत्र में 12 दिसंबर को शरू होने वाली अगली ट्रेन को रोकने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

अयोध्या, चित्रकूट समेत भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के उद्देश्य से शुरू की गई भारतीय रेलवे ने IRCTC के माध्यम से रामायण एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है. धार्मिक यात्रा से जुडी इस ट्रेन में श्रद्धालुओं को खाना ट्रेन के अंदर ही सर्व किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग साधु की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जो कि खाना परोस रहे हैं. जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि ये रामायण सर्किट ट्रेन का वीडियो है और ये सभी ट्रेन के वेटर हैं . जो इस लुक में यात्रियों को खाना-पानी सर्व कर रहे है. संतो ने इस वीडियो में दिख रहे वेटरों की वेश भूषा पर सवाल खड़े किये हैं.

रेल मंत्री को लिखा पत्र, 13 दिसंंबर को ट्रेन रोकने की दी चेतावनी

उज्‍जैन अखाड़ा परिषद के पूर्व महामंत्री अवधेश पूरी ने अपत्ति जताते हुए कहा की संतो की वेश भूषा वेटरों को पहनाई गयी है जो की साधू समाज का अपमान है . जल्द ही इसकी वेशभूषा को बदला जाए वरना 12 दिसंबर को निकलने वाली ट्रेन का संत समाज विरोध करेगा और ट्रेन के सामने हजारों हिन्दूओं को लेकर प्रदर्शन करेंगे. अवधेश पूरी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मैंने रेल मंत्री को पत्र लिखा‌ है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com