September 22, 2024

हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन 2021 में तय समय पर ही होगा, ज्योतिष गणना के अनुसार होगा महाकुंभ

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह साफ कर दिया है कि महाकुंभ 2021 में ही आयोजित होगा। सीएम ने अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं के साथ हुई बैठक में ज्योतिष गणना के अनुसार ही महाकुंभ कराने की उनकी मांग पर मुहर लगा दी है।

सीएम रावत से अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं ने मुख्यमंत्री आवास पर एक मुलाकात की। जिसमें अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरीगिरी महाराज ने सीएम को बताया कि उनकी सभी अखाड़ों के संतों के साथ चर्चा हुई है। सभी ने इस बात पर सहमति दी है कि ज्योतिष गणना के अनुसार महाकुंभ मेले का आयोजन निर्धारित समय पर ही हो। इसका स्वरूप क्या होगा और किस स्तर तक होगा, इस पर सरकार अगले वर्ष तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले। उधर सीएम रावत ने अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं को साफ करते हुये कहा कि महाकुंभ 2021 का आयोजन तय समय पर ही किया जायेगा। सीएम रावत ने कहा कि इसके लिए सरकार युद्धस्तर पर अभी से अपनी रणनीति तैयार कर रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com