राउत-फड़नवीस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, आज से अपने विधायकों का मन टटोलेंगे उद्धव

fcce1731-1b25-4640-8bf6-e254effc374c

महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। शिवसेना नेता संजय राउत और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की होटल में गुप्त मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति नई करवट लेती देख रही है। संजय राउत और देवेंद्र फड़नवीस की मुलाकात के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म है। इस बीच देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को लेकर संजय राउत ने कहा कि है कि है कि जब दो नेता मिलते हैं तो निश्चित रूप से राजनीतिक विषय पर ही बात करते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं होता है। हमने भी भारत चीन, भारत पाक मुद्दों और कृषि बिलों पर बात की।

इस बीच राउत और फडणवीस की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे विधायकों से छोटे-छोटे ग्रुप में मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान उद्धव ठाकरे अपने विधायकों का मन टटोलेंगे। शिवसेना प्रमुख आज कोकण प्रांत के विधायकों से मिलेंगे। यह बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी। 

यह बैठक इसलिए भी अहम हैं क्योंकि कल ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने आधिकारिक तौर पर कबूला था कि देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत के बीच दो घंटे तक राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई थी। वहीं पहले बीजेपी की तरफ से कहा गया था की फडणवीस सामना अखबार को इंटर्व्यू देने के सिलसिले में मिले थे। हालांकि, चंद्रकांत पाटील ने यह भी कहा था कि दोनों नेताओं में हुई चर्चा से कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। बातचीत कोई नतीजे पर नहीं पहुंची।

वहीं आज हो रही इस बैठक पर शिवसेना दलील दे रही हैं कि, उद्धव ठाकरे हर तीन से चार महीने में हर प्रांत के विधायकों से मिलकर वहां के कामकाज का जायजा लेते हैं। यह बैठक भी उसी का हिस्सा हैं। इस बैठक का अन्य सियासी अर्थ ना निकाला जाए।