भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने टीएमसी सांसद को दी नसीहत, कहा- जुबान पर काबू रखें
संसद में अपने तीखे बयानों से सुर्खियों में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। 7 फरवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने अससंदीय भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर भाजपा की मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें नसीहत दी है।
अति उत्साहित या भावुक नहीं होने चाहिएः हेमा मालिनी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित संसद की लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें नसीहत दी। कहा कि उन्हें (महुआ मोइत्रा) अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए। उन्हें अति उत्साहित और भावुक नहीं होना चाहिए। संसद का प्रत्येक सदस्य एक सम्मानित व्यक्ति है।
#WATCH | They should control their tongue and not get over-excited and emotional. Each and every member of Parliament is a respectable person: BJP MP Hema Malini on TMC MP Mahua Moitra using offensive language in Lok Sabha yesterday pic.twitter.com/J4OlQtLQDB
— ANI (@ANI) February 8, 2023
मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहींः मोइत्रा
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एजेंसी से कहा कि मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के एक प्रतिनिधि ने मुझसे बदसलूकी की। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे लोग मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगा।
#WATCH | I'm surprised BJP is teaching us parliamentary etiquette. That representative from Delhi heckled me…I'll call an apple an apple, not an orange…if they'll take me to the privileges committee, I'll put my side of the story…: TMC MP Mahua Moitra on her language in LS pic.twitter.com/R8CMa5akGJ
— ANI (@ANI) February 8, 2023
अडाणीगेट घोटाला आखिर क्या हैः टीएमसी सांसद
महुआ मोइत्रा ने कहा कि भाजपा कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं? क्या मुझे इलके लिए पुरुष होने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडाणीगेट आखिर क्या था? मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए। भारत के लोग अडाणीगेट घोटाले की हद देख सकते हैं।