September 22, 2024

मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया, नेताजी को याद कर कही ये बात

त्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. सपा सरंक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. डिंपल यादव आज इस सीट के लिए नामांकन करने जा रही हैं. नामांकन से पहले डिंपल यादव ने नेता मुलायम सिंह यादव को याद किया और उनकी समाधि पर फूल अर्पित कर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके साथ नजर आए.

डिंपल यादव ने शेयर की तस्वीर

डिंपल यादव ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. डिंपल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अखिलेश यादव के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर फूल अर्पित करते हुए दिखाई दे रही हैं. समाधि पर कुछ पेपर भी दिख रहे हैं जो नामांकन के पेपर हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए डिंपल यादव ने लिखा, “नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा.”

समाजवादी पार्टी मैनपुरी लोकसभा सीट को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीतने के लिए पूरी मजबूती के साथ उतरने का दावा कर रही है. डिंपल यादव आज जब अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी तो अखिलेश यादव भी उनके साथ रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ डिंपल के आने से मैनपुरी में अखिलेश समेत सैफई परिवार की सक्रियता भी बढ़ गई है, पिछले दिनों पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव मैनपुरी पहुंच गए थे. उन्होंने दावा किया था कि डिंपल यहां से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी, वहीं पार्टी के अंदर इसे लेकर रूपरेखा भी बननी शुरू हो गई है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com