September 22, 2024

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, इन अधिकारियों को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के द्वारा कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़े बदलाव किए गए हैं। 16 अधिकारी जो पदोन्नत थे उनको नवीन तैनाती दिए जाने के बाद यह फिर बदलाव बडे स्तर पर देखने को मिले हैं।

शिक्षा विभाग ने उन अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी से दी है जो अपनी विशेष कार्यशैली और अपने का बलबूते विशेष पहचान शिक्षा विभाग के अंदर रखते है। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ० मुकुल सती को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गर्ठ है उन्हें माध्यमिक शिक्षा में संयुक्त शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी अतिरिक्त दी गई है।

वहीं कमलेश कुमार गुप्ता प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद हरिद्वार को अपने वर्तमान पदभार के साथ अग्रिम आदेश तक प्रभारी प्राचार्य की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी महावीर बिष्ट को वर्तमान पदभार के साथ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेन्द्र सक्सेना को समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखण्ड के अंतर्गत सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित होने एवं राज्य स्तर पर अधिकारियों की कमी व योजना का लाभ विद्यार्थियों तक समग्र रूप से प्राप्त हो सके इस दृष्टि से उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अजय नौटियाल अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल को वर्तमान पद के साथ अपर शिक्षा निदेशक सीमेट उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उपनिदेशक प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल को जनपद हरिद्वार को तत्काल प्रभा से अग्रिम आदेशों तक उपनिदेशक एससीआटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपशिक्षा अधिकारी जाखणीधार धनवीर सिंह को वर्तमान में संबद्ध अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक उप शिक्षा अधिकारी लक्सर जनपद हरिद्वार के पद पर सम्बद्ध किए जाने का भी आदेश हुआ है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com