“महिला कानूनों का हो रहा दुरुपयोग, अब चाहिए पुरुष आयोग!” — 19 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा पुरुष सत्याग्रह सेव फैमिली फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से की मांग, बोले – हर पक्ष की हो समान सुनवाई

गुड़गांव (ब्यूरो): महिला सशक्तिकरण के नाम पर बने कानूनों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सेव फैमिली फाउंडेशन ने पुरुष आयोग के गठन की मांग तेज कर दी है। गुरुग्राम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में संगठन ने कहा कि महिला आयोग और कानूनों की आड़ में पुरुषों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
फाउंडेशन के पदाधिकारी अमित लखानी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बने कानून अब परिवार तोड़ने का माध्यम बनते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर 19 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर ‘पुरुष सत्याग्रह’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से लोग जुटेंगे।
इस मुहिम को जन सेवक क्रांति पार्टी का भी समर्थन मिला है। पार्टी के संस्थापक अंकित अल्घ ने कहा कि जब महिलाओं, बच्चों और यहां तक कि पशुओं के लिए आयोग बनाए जा सकते हैं, तो पुरुषों के हितों की रक्षा के लिए आयोग क्यों नहीं? उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पुरुषों के अधिकारों की आवाज़ उठाने के लिए 19 अप्रैल को दिल्ली में एकजुट हों।