September 22, 2024

उत्तराखण्ड में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत पर ममता ने जताया शोक

देहरादून। पश्चित बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल के उन पांच पर्यटकों की मौत पर शोक जताया, जो उत्तरकाशी उत्तराखण्ड जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।
पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तरकाशी (उत्तराखण्ड) जाते समय टिहरी के पास सड़क दुर्घटना में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत की खबर से चिंचित हूं।’

उन्होंने लिखा, ‘हमारा प्रशासन एम्स ऋषिकेश में शवों को संरक्षित किये जाने, मृतकों के परिजनों को यहां से दिल्ली और फिर वहां से ऋषिकेश भेजे जाने और उन्हें पार्थिव शरीर को अपने साथ ले आने में मदद करने के लिए दिल्ली और कोलकाता के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।’ सुश्री बनर्जी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवदेना और एकजुटता जाहिर किया है।

पुलिस ने कहा कि उत्तराखण्ड-टिहरी गढ़वाल जिले की सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बुधवार को वाहन के बेकाबू होकर गरही खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाई में गिरने के बाद गाड़ी में आग लग गई और इस दुर्घटना में चालक समेत सभी छह पर्यटकों की मौत हो गई। चालक को छोड़कर सभी पांच पर्यटक कोलकाता के रहने वाले हैं। ये सभी यमुनोत्री दर्शन के लिए जा रहे थे।

मृतकों की पहचान 24 परगना (पश्चिम बंगाल) निवासी प्रदीप दास, कोलकाता निवासी नीलेश भूनिया, मदन मोहन भिनिया, उनकी पत्नी झुमुर भूनिया और देवमाल्या देवनाथ के तौर पर हुई है।
मृतकों में उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के मुखवा पट्टी निवासी प्रेमदास के पुत्र आशीष भी शामिल है, जो वाहन चालक था। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com