September 22, 2024

ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस का पलटवार, जानें किसने क्या कहा?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबुझकर संसद की कार्यवाही रोक रही है। सीएम ने कहा कि भाजपा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।

अधीर रजंन ने कसा तंज

ममता के इसी बयान पर सोमवार को कांग्रेस सांसद अधीर रजंन चौधरी ने कहा कि ममता सीबीआई-ईडी की रेड से बचना चाहती हैं, उनकी कोशिश पीएम मोदी को खुश करना है। चौधरी ने कहा कि ममता ये मोदी जी के आदेश पर कह रही हैं। ममता और पीएम मोदी में एक करार हुआ है। उनका मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना और इनकी छवि धूमिल करना है। उनका नारा बदल चुका है।

कांग्रेस विपक्ष की बाॅस नहीं

सीएम आगे कहा कि कांग्रेस विपक्ष की बाॅस नहीं है। उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने टीएमसी से सीट छीन ली थी, बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस-सीपीआई (एम) का नापाक गठजोड़ राज्य में खेल रहा है। ममता ने कहा कि आने वाले पंचायत और लोकसभा चुनावों में इन गठजोड़ को हराना है। उन्होंने आने वाले दिनों में एकजुट होकर लड़ने के लिए कहा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com