मणिपुर: सेना पर घात लगाकर हमला, तीन जवान शहीद, 6 की हालत गंभीर

78717-armysold

मणिपुर में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. घटना बुधवार रात करीब सवा एक बजे राजधानी इंफाल से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर चंदेल जिले में हुई. यह पहाड़ी इलाका है.

भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान 4 असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए. जवानों पर घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला बोला था. इस हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इंफाल पश्चिम जिले के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिछले साल नवंबर में चंदेल जिले में ही असम राइफल्स के कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया था. उग्रवादियों ने सैन्य कैंप में बम फेंके थे. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी. इसके बाद उग्रवादी नजदीक की पहाड़ी में भाग गए थे. इस हमले में सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ था.