September 22, 2024

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ओमिक्रॉन के बारे में चेताया, बोले- सतर्क रहने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कोविड-19 से लड़ाई का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि ‘कोरोना का एक नया वेरिएंट दस्‍तक दे चुका है। हमें इसका ध्‍यान रखना होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जो नया ओमीक्रोन वेरिएंट आया है, उसका अध्‍ययन हमारे वैज्ञानिक कर रहे हैं।’ उन्‍होंने नागरिकों से अपील की कि ‘स्‍वयं की सजगता, स्‍वयं का अनुशासन कोरोना के इस नए वेरिएंट के खिलाफ हमारी शक्ति है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका। हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे। अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विश्व में वैक्‍सीनेशन के जो आंकड़े हैं, उनकी तुलना भारत से करें, तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है, कितना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। वैक्‍सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com