September 22, 2024

मनोज पटवाल ने गणेश गोदियाल के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, कैबिनेट मंत्री की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

देहरादून। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के निदेशक मनोज पटवाल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलाफ थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी है। श्री पटवाल ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल सोशल मीडिया के माध्यम से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक षडयंत्र के तहत वे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की छवि को धूमिल कर रहे हैं।

पटवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए हुए है। और अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत पर आरोप लगाकर अपना छोटी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
पटवाल ने कहा कि कहा कि गोदियाल द्वारा इस तरह के घृणित प्रयास बार-बार करने से अब स्थितियां बर्दाश्त से बाहर हो गई है। लिहाजा अब उन्होंने नेहरू कालोनी थाने में गणेश गोदियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दी है।

उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री होने के नाते बीकेटीसी के सदस्य आशुतोष डिमरी ने डॉक्टर धन सिंह रावत से बीकेटीसी में श्री गोदियाल जी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की है तो इसमें बुरा क्या है।

प्रभारी मंत्री होने के नाते इस तरह घपलों घोटालों को खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना किसी भी राजनेता की प्राथमिकताओं में होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एएनएम, आयुष्मान योजना व सहकारिता आदि से संबंधित जिन आरोपों का उपयोग गोदियाल खुद को चर्चाओं में रखने के लिए कर रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com