शहीद दीपक नैनवाल का शव घर पहुंचा,हरिद्वार में किया जाएगा शहीद का अंतिम संस्कार

0
d2-1-715x400
10 अप्रैल को कश्मीर के अनंतनाग आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद दीपक नैनवाल का शव मंगलवार की सुबह उनके आवास पर लाया गया। आज हरिद्वार में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नाइन महार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर अजय सिंह शेखावत की अगुवाई में सैनिक टुकड़ी अमर शहीद के शव को लेकर को लेकर पहुंची।

ताबूत में रखे शव को देख कर घर में कोहराम मच गया। वहीं पूरा इलाका अमर शहीद दीपक नैनवाल अमर रहे के नारों से गूंज उठा। इस दौरान मासूम बेटी कुछ ऐसा बोल पड़ी कि सबका दिल भर आया।

deepak nainwal dead body

पूर्व सेना अधिकारी पिता चक्रधर नैनवाल ने कहा बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन इस उम्र में बेटे के शव को कंधा देना जिंदगी का सबसे बड़ा दुख है। शहीद दीपक की मासूम बेटी समृद्धि ने कहा पापा आसमान में स्टार बन गए हैं। यह बात जिसने भी सुनी उसकी आंखें भर आई।

सेना की नाइन महार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर अजय सिंह शेखावत समेत सेना की तमाम अफसरों ने अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कमांडिंग ऑफिसर विजय सिंह शेखावत ने कहा सेना ने बेहद अनुशासित कमांडो को खो दिया है।

बता दें कि नैनवाल परिवार की तीन पीढ़ी नई देश की रक्षा में अपना अहम योगदान दिया है। पिता चक्रधर नैनवाल सेना ने 10 गढ़वाल राइफल में नौकरी करते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध और बेलीपार ऑपरेशन में हिस्सा लिया। वहीं दादा सुरेशानंद नैनवाल भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और देश की आजादी में अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *