September 21, 2024

कोरोना से लड़ कर शहीद हुए एएसपी की अंतिम विदाई, फंसे प्रवासियों की थी मदद

हल्द्वानी: कोरोना योद्धा एएसपी राजीव मोहन को हल्द्वानी स्थिति चित्रशिला घाट में अंतिम विदाई दी गई। बुधवार को कोरोना योद्धा एएसपी राजीव मोहन का पार्थिव बुधवार को हल्द्वानी पहुंचा। चित्रशिला घाट में जिले के एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस परिवार ने उन्हें गार्द की सलामी देकर अंतिम विदाई दी। एएसपी राजीव मोहन कोरोना से लड़ते हुए 19 जनवरी 2021 को शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि विगत् 29 दिसम्बर 2020 से एएसपी राजीव मोहन कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित थे। उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परन्तु कोरोना संक्रमण से उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली मैक्स अस्पताल में भर्ती हुए। जहां उनका इलाज चल रहा था।

एएसपी राजीव मोहन ने पूरे कोरोनाकाल में नैनीताल और कुमाऊं परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी कोरोना के रूप में अपनी सेवायें दी। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों में फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद लोगों के आवागमन हेतु पास जारी करते रहे। स्टेजिंग एरिया गौलापार हल्द्वानी में स्वयं मौजूद रहते हुए उन्होंने बाहरी राज्यों, जनपदों से आने वाले प्रवासी मजदूरो को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी जरूरतमंद लोगों की सेवा की। उन्होंने पूरे कोरोना संक्रमण अवधि के दौरान जरूरतमंदों तक जीवनयापन हेतु खाद्य सामग्री और जीवन रक्षक दवाएं भी पहंुचाई। उन्होंने असहाय लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में वाहन इत्यादि की सुविधाएं भी व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराई।

एएसपी राजीव मोहन अल्मोडा के चैखुटिया तहसील के तहत ग्राम पुराना डांग से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने 2009 में बतौर पुलिस उपाधीक्षक उत्तराखण्ड पुलिस में अपनी सेवायें शुरू की। जनवरी 2019 में वे अपर पुलिस अधीक्षक पद प्रोन्नत हुए। पुलिस सेवा में रहते उन्होंने उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलो में अपनी सेवायें दी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com