September 22, 2024

आर्थिक पिछड़ों को मेडिकल पीजी दाखिलों में मिलेगा आरक्षण

केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी दाखिलों और नौकरी में ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। इस घोषणा पर अमल शुरू हो चुका है। पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे परीक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण का नियम लागू किया है। अब मेडिकल पीजी के दाखिलों में भी यह आरक्षण लागू कर दिया गया है। सीटों का आरक्षण रोस्टर प्रणाली के तहत किया गया है।

प्रदेश में एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटों पर होने वाले दाखिलों में आर्थिक रूप से पिछड़ों (ईडब्ल्यूएस) को आरक्षण दिया जाएगा। एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय ने राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी है। प्रदेश में 12 युवाओं को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिला दिया जाएगा।

राज्य कोटे की सीटों का ब्यौरा
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी : कुल 33 सीटें (जनरल-23, एससी- 5, एसटी-1, ओबीसी-4) (ईडब्ल्यूएस-03 सीटें)
राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर : कुल 02 सीटें (जनरल-01, एससी-01) (ईडब्ल्यूएस-00 सीटें)
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून : कुल 47 सीटें(जनरल-28, एससी-10, एसटी-02, ओबीसी-07) (ईडब्ल्यूएस-04 सीटें)
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट : कुल 40 सीटें (जनरल-26, एससी-07, एसटी-01, ओबीसी-06) (ईडब्ल्यूएस-04 सीटें)
सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश : कुल 11 सीटें (जनरल-7, एससी-02, एसटी-01, ओबीसी-01) (ईडब्ल्यूएस-01 सीटें)

ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की सीटों का ब्यौरा
हिमालयन मेडिकल कॉलेज : 40 सीटें
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज : 47 सीटें
सीमा डेंटल कॉलेज : 10 सीटें

हिमालयन मेडिकल कॉलेज में पीजी डिप्लोमा सीटें : राज्य कोटा-05, ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा-04 सीटें

काउंसिलिंग की महत्वपूर्ण तिथियां
प्रथम चरण-
ऑनलाइन पंजीकरण : 30 व 31 मार्च 2019
च्वाइस भरने की तिथि : एक अप्रैल से तीन अप्रैल
सीट आवंट : 05 अप्रैल
आवंटित सीट पर दाखिले : 12 अप्रैल तक

दूसरा चरण-
ऑनलाइन पंजीकरण : 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019
च्वाइस फीलिंग : 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2019
सीट आवंटन : 26 अप्रैल
आवंटित सीटों पर दाखिले की अंतिम तिथि : 12 मई 2019


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com