दयानंद शिक्षा संस्थान के पूर्व महासचिव स्व० जगेन्द्र स्वरूप की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया स्मृति कार्यक्रम

5f4eb8c4-1bab-49d5-80ee-ac0f5bf455a7

देहरादून। शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में दयानंद शिक्षा संस्थान के पूर्व महासचिव स्वर्गीय श्री जगेंद्र स्वरूप जी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में लाल बहादुर शास्त्री अकेडमी मसूरी के पूर्व निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय श्री जगेंद्र स्वरूप जी का स्मरण किया और शिक्षा के क्षेत्र में स्वरूप परिवार तथा उनके योगदान की चर्चा की।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ के आर जैन ने दयानंद शिक्षा संस्थान के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और स्वर्गीय श्री जगेंद्र स्वरूप जी की गरिमामय सहयोग को स्मरण करते हुए शिक्षा क्षेत्र के महानतम व्यक्तियों में से एक बताया।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की संस्कृति समिति की अध्यक्षा डॉ अनुपमा सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरिओम शंकर ने किया।

इस अवसर पर कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार, डॉ नवदीप भटनागर, डॉ डीके त्यागी डॉ यू एस राणा, डॉ शशि किरण सोलंकी, संध्या जैन, डॉक्टर अतुल सिंह, डॉक्टर जस्सल, डॉ रीना चंद्र, डॉ रवि शरण, डॉ अनूप मिश्रा, डॉ विवेक, डॉक्टर चांदपुरी, डॉ शिखा नागलिया, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।