भारत दर्शन यात्रा पर निकलेंगे देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राएं, पढ़े पूरी रिपोर्ट

vinod kandari

देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में हाईस्कूल टॉपर 90 छात्र-छात्राएं 24 सितंबर से भारत दर्शन यात्रा पर निकलेंगे। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की पहल पर 30 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का मौका मिलेगा।

विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। विधानसभा क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों के भारत दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत 24 सितंबर को कीर्तिनगर के अंबेडकर पार्क से होगी। छात्र इसी दिन देहरादून में मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से भेंटकर 25 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान छात्रों को राष्ट्रपति से मुलाकात, मुगल गार्डन भ्रमण,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात, नये संसद भवन, विज्ञान धाम, अक्षरधाम, आईआईटी दिल्ली, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी दिल्ली, सहित देश की कई ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मौका मिलेगा।

विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि छात्रों को किसी बड़े इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर का भी भ्रमण कराया जाएगा। यहां न्यूज कवरेज, एडिटिंग और प्रसारण के बारे में जानकारी लेंगे। कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाने की पैरवी करेंगे, ताकि पूरे प्रदेश के मेधावी छात्रों का भी शैक्षणिक भ्रमण हो सके। कहा कि उक्त कार्यक्रम कराने का उद्देश्य है कि मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी पढ़ाई में बेहतर मेहनत कर मेधावी छात्र बने, इससे जहां शैक्षणिक स्तर सुधरेगा वहीं छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी