संदेशः पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की अपील-कोविड नियमों का कड़ाई से करें पालन

946054-trivendra-singh-rawat

देहरादून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन भयावह रूप धारण कर रही है। प्रदेश सरकार इसको लेकर तमाम तरह के एहतियाती कदम उठा रही है। स्कूल-कालेजों को बंद कर दिया गया है। कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को पीड़ितों को मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव के सभी मानकों का हम कड़ाई से अनुपालन करें। इस महामारी को केवल और केवल सतर्कता और सावधानी से ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने पहली लहर में एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक की भांति सरकार व प्रशासन का साथ व सहयोग किया ठीक उसी प्रकार आज ठीक उसी प्रकार आज का समय आप सभी से इसकी अपेक्षा करता है।

उन्होंने कहा कि यह समय बिल्कुल भी घबराने का नहीं बल्कि संयम और समझदारी से काम लेने का है। राज्य सरकार द्वारा वर्चचल ओपीडी के जरिये घर बैठे ही डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लेने की व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के चलते अब तक हजारों लोग अपने स्वास्थ्य के संबंध में डॉक्टर से सीधा संपर्क कर उपचार करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा के आह्वान पर कोविड-19 के सुरक्षा एवं महामारी से लड़ाई हेतु सेवा ही संगठन अभियान-2 मंत्र को सर्वोपरि मानकर पूर्व की भांति कार्य कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अपील करते हुए कहा कि सभी हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें और जितना हो सके जागरूकता फैलाएं।