September 22, 2024

मसीहाः सेवा में जुटी युवा कांग्रेस, अब तक छह हजार कोरोना पीड़ितों को प्लाज्मा दिलाया, चौबीसों घंटे सेवा चालू

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक है. पूरे देश से जिस तरह की तस्वीरें आ रही है वह दिल को दहलाने वाली है. लोग अपने परिजनों के लिए अस्पताल में एक बेड, ऑक्सीजन का एक सिलेंडर, एक इंजेक्शन या फिर एक दवाई के लिए मेडिकल हॉल पर जूझ रहे हैं फिर भी बड़ी मुश्किल से जान बचाने वाला इंजेक्शन मिल पा रही है। वहीं कोरोना महामारी को लेकर कुछ लोग अब सीधे तोर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोषी मान रहे है तो कुछ लोग विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी सवाल कर रहे है। लेकिन इन सब सवालों के बीच राहुल गांधी की टीम का जो काम धरातल पर दिख रहा है उसने सब को प्रभावित कर रखा है। बिना किसी प्रचार के टीम राहुल की भारतीय युवा कांग्रेस देश में संकट की इस घडी में देवदूत से कम नही है।

राहुल टीम के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जान दांव पर लगाकर संक्रमण के खतरे से जूझते हुए ऐसे कई लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्हीं में से एक है यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास।  देश प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर से लोग हलकान है। सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से कोविड-19 से पीड़त लोगों की खबरें मिल रही हैं। अस्पतालों में कही दवाइयों तो कहीं आक्सीजन के चलते कोरोना पीड़ित मौत से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही कालाबाजारियों की पौ बाहर हो चली है। कोरोना में कारगर दवाई रमेडेसिवर के खत्म होने की खबरें यहां-वहां से आ रही हैं। अगर कहीं ये दवा उपलब्ध भी हो कालाबाजारियों ने इसकी कीमत इतनी बढ़ा दी है कि आम आदमी के लिए इसे खरीदना मुमकिन नहीं है। संकट की इस घड़ी में यूथ कांग्रेस ने कोरोना पीड़ित लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता राजनीति से परे हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल में भोजन उपलब्ध करा रही है।

भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि यूथ कांग्रेस के साथ देशभर में दिनरात मुश्किल की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए डटे हुए हैं। कार्यकर्ता देशभर में कोविड के मरीजों को आक्सीजन, प्लाज्मा, जरूरी इंजेक्शन और दूसरी जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रही है।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आहवान करते हुए कहा कि सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है। उन्होंने कहा इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि सारे राजनैतिक काम छोड़क सिर्फ जनसहायता का काम करें।

कोरोना से परेशान लोगों की कर रहे हैं मदद

यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया वॉर रूम में IYC अध्यक्ष श्रीनिवास खुद आने वाली रिक्वेस्ट को मॉनिटर कर रहे हैं और ज़रूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं. खुद लोगों की कॉल अटेंड कर के मदद पहुंचा रहे हैं. ट्विटर ,व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए कोरोना से परेशान लोगों और उनके परिजनों की समस्या दूर कर रहे हैं. श्रीनिवास के मुताबिक अब तक 40000 लोगों ने मदद मांगी है. 5000 लोगों तक तुरंत सहायता पहुंचाई गई है. बाकि लोगो तक पहुंचने की कोशिश है.

लोगों की जान बचाना है प्राथमिकता

श्रीनिवास और यूथ कांग्रेस की टीम पूरे देश में लोगों की मदद कैसे कर रही इसकी एक बानगी देखिए किसी को रांची में प्लाज्मा की जरूरत है और मदद देने वाला बेंगलुरु में है. यूथ कांग्रेस की टीम उससे बेंगलुरु में संपर्क करती है फिर फ्लाइट के जरिए उसे दिल्ली और फिर दिल्ली से रांची भेजती है. वह व्यक्ति रांची में प्लाज्मा देकर वापस दिल्ली और फिर बेंगलुरु चला जाता है कभी 2100 किलोमीटर कभी 1400 किलोमीटर की यात्रा करके मदद पहुंचाई जा रही है. जल्दबाजी की स्थिति में इसलिए हवाई यात्रा करनी पड़ रही है खर्च भी पड़ता है लेकिन जान बचाना प्राथमिकता है इसलिए यूथ कांग्रेस की टीम लगातार लोगों की मदद में जुटी हुई है.

दूसरे प्रदेशों के साथ-साथ उत्तराखण्ड यूथ कांग्रेस इकाई से जुड़े कार्यकर्ता दिन-रात जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैे। इस संकट की घड़ी में यूथ कांग्रेस के नौजवान देश-भर में मदद करते हुए नजर आ जाएंगे। राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बताया राहुल गांधाी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने देशभर लोगों की सहायता के लिए एसओएसआईवाईसी हैशटैग के जरिए अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में यूथ के कार्यकर्ता जुड़कर कोविड से लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं बात उत्तराखंड की करे तो यह एक नौजवान ऐसा है जो दिन रात एक कर आम लोगों की मदद के लिय अपनी जान को भी दावपर लगाकर मदद कर रहा है।

वह युवा विनीत प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड है जो कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में भी लोगों की मदद के लिय हर दिन खडे है। विनीत प्रसाद भट्ट ने बताया कि वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन से काफी प्रभावित है उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेशभर में कोरोना संकट के लिये अभियान चलाया जा रहा है। भट्ट ने बताया कि संकट के समय हम पीछे हटने वाले नही है। इस संकट का सामना एक दूसरे की मदद से ही किया जा सकता है।

वहीं जानी मानी स्वतंत्र पत्रकार साक्षी जोशी अपने अनुभव साझा करते हुये फेसबुक वाॅल पर लिखती है कि जहां हर जगह रेमडेसिविर की दवाई 30 हजार तक मिलने लगी थी वहीं जब एक मेने श्रीनिवास से पूछा की कितने की है यह तो उन्होंने जवाब दिया कितने की भी नहीं हम किसी से कोई पैसे नहीं लेते हैं। इस महामारी में एक फरिश्ते की पूरी टीम की खोज हुई है श्रीनिवासन व उनकी टीम बेहतरीन काम कर रही है। राहुल कहाँ हैं , सो रहे हैं, ट्वीट करके जिम्मेदारी से भाग रहे हैं जैसे सवाल मैंने भी बहुत उठाए थे, पर अब समझ आया वो दरअसल युवाओं में संस्कार जगा रहे थे।

हेड ऑफिस बन गया कम्युनिटी किचन

इंडियन यूथ कांग्रेस का मुख्यालय दिल्ली के रायसीना रोड पर है, लेकिन इस समय यूथ कांग्रेस के ऑफिस में जाने पर यह किसी संगठन का मुख्यालय कम एक कम्युनिटी किचन का बड़ा केंद्र ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। इसका कारण है कि इंडियन यूथ कांग्रेस ने पिछली बार की तरह भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है। पार्टी के कार्यालय में पिछली बार की तरह सैकड़ों लोग रुके हुए हैं, जिनके पास आज की तारीख में कोई काम नहीं है। जिनके पास आज सर छिपाने की कोई जगह नहीं है, इंडियन यूथ कांग्रेस का मुख्यालय उनके लिए शरणस्थली बन गया है। यहां ऐसे लोगों को रोजाना दोनों टाइम भोजन और जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

दिल्ली में जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई आनंद विहार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर विभिन्न अस्पतालों के बाहर इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार पैकेट बंद भोजन लेकर पहुंच गए। भूखे प्रवासी मजदूरों के लिए इस भोजन से अब तक लाखों लोगों की मदद की जा चुकी है। पिछले लॉकडाउन के दौरान भी इसी तरह पूरे देश में करोड़ों भोजन के पैकेट लोगों को उपलब्ध कराए गए थे।

एक करोड़ मास्क बांटने का लक्ष्य

कोरोना काल में जिन लोगों की नौकरियां चली गईं इंडियन यूथ कांग्रेस ने ऐसे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराना शुरू किया है। संगठन ने 20 से ज्यादा सिलाई करने वाले लोगों को अपने कार्यालय में ही बिठाकर लगातार मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है। संगठन ने लोगों को एक करोड़ मास्क बांटने का लक्ष्य रखा है। कोरोना की पहली लहर में भी संगठन ने एक करोड़ मास्क बांटे थे।

राहुल गांधी लगातार कर रहे निगरानी

कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सात अप्रैल को आयोजित हुई थी। इस बैठक के दौरान ही राहुल गांधी ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और उनकी टीम को इस बात के लिए आगाह कर दिया था कि आने वाले समय में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होने वाली है। उन्होंने उसी समय यूथ कांग्रेस को लोगों की हर तरह से सेवा करने का निर्देश दे दिया था। राहुल गांधी से सीधे इस निर्देश को पाकर युवा टीम उत्साहित हो गई और उसने दिन-रात काम करना शुरू कर दिया। पूरे देश के आईवायसी के कार्यालयों को इसका निर्देश दे दिया गया कि उन्हें इस काल में किस प्रकार से काम करना है। इसका असर दिखाई पड़ा और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुट गए। राहुल लगातार पूरे सेवा कार्य की निगरानी भी कर रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com