September 22, 2024

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, दिल्ली सहित इन इलाकों में आफत बनेगी आंधी के साथ बारिश

पहले अरब से सागर से उठे तौकते ने ताडंव मचाया फिर बंगाल की खाड़ी से निकलर चक्रवाती यास ने तबाही मचाई। दोनों चक्रवाती तूफान से हालात इतने बदतर हो गए थे की कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी और आर्थिक नुकसान भी हुआ। अब फिर उत्तरी भारत में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है।

 

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित में भी अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली चमकने और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है।

 

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तीन दिन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

 

स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी कर्नाटक, केरल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली चमकने और धूल भरी आंधी आने के आसार हैं। यहां बारिश की भी संभावना बनी हुई है। वहीं, असम, मेघालय, ओडिशा, गोवा, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुर, तमिलनाडु व पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com