मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली और यूपी सहित इन इलाकों होगी बारिश, जानिए डिटेल
अरब सागर से उठा चक्रवाती तौकते और फिर यास तूफान ने देश के कई राज्यों में तांडव मचाया था, जिससे कुछ लोगों की जान भी चली गई थी। अब उत्तरी भारत का मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणवा, पंजाब, उत्तराखंड में कहीं कहीं बादलों का डेरा रहा तो तेज हवा भी चली।
महाराष्ट्र में प्री-मॉनसून गतिविधियां तेज हो चली हैं। कारोबारी नगरी मुंबई, पुणे, नासिक समेत कई क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, रांची समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। झारखंड के अन्य जिलों में बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली में बारिश की संभावना
वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले तीन दिन तक सूबे के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।