पिंक लाइन पर दुगार्बाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर तक मेट्रो शुरू
केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के दुगार्बाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।
हरदीप सिंह पुरी और केजरीवाल ने यहां सुबह दस बजे मेट्रो भवन से दुगार्बाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का रिमोट के जरिये उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
मेट्रो सेवा अपराह्न एक बजे यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। करीब आठ किलोमीटर लंबे इस खंड पर 6 स्टेशन होंगे जिनमें से दो लाजपत नगर तथा आईएनए इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इस खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 296 किलोमीटर हो जाएगा और स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 214 हो जाएगी। इसके साथ ही तीसरे चरण की अब तक शुरू की गई लाइनों की लंबाई भी 100 किलोमीटर को पार कर जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ 26 जुलाई को इस खंड पर मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी थी।