September 21, 2024

‘इस्तीफे वाली चिट्ठी’ के बाद आज सीएम योगी से मिलेंगे दिनेश खटीक, जेपी नड्डा से भी कर चुके हैं मुलाकात

उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री दिनेश खटीक की इस्तीफे की खबरों के बाद शुरू हुई राजनीतिक हलचल अब बढ़ते जा रही है. पहले मंत्री ने इस्तीफे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, जो मीडिया के सामने भी आ गया. उसके बाद उन्होंने बुधवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं अब माना जा रहा है कि गुरुवार की शाम को मंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं.

योगी सरकार में जल दिनेश खटीक अपने इस्तीफे की खबरों के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब बताया जा रहा है कि वे गुरुवार की शाम चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इससे पहले बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्री के साथ पश्चिम यूपी के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे. बीजेपी अध्यक्ष से उनकी मुलाकात जेपी नड्डा से उनके आवास पर हुई थी.

ये दिया निर्देश

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने मंत्री दिनेश खटीक की बातों को ध्यान से सुना है. वहीं पार्टी अध्यक्ष के ओर उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला है. जेपी नड्डा ने मंत्री की बातें सुनने के बाद सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने खटीक को भी सरकार और पार्टी के मुद्दे को पार्टी फोरम में ही उठाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि बुधवार को उनकी इस्तीफे की बात सामने आई थी. मंत्री की एक चिट्ठी भी मीडिया में आई थी, जो उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को अपनी समस्याओं को लेकर लिखी थी. जिसके बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई थीं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com