September 22, 2024

सोफे पर बैठना, जोर से हंसना और गप्पे मारना बैन… विदेश मंत्रालय के Dos and Don’ts

अगर आपके ख्याल में भी ये आता है कि सरकारी नौकरी में ड्रेस कोड नहीं और कैसे भी चल जाता तो जरा ध्यान दीजिए. विदेश मंत्रालय ने लेटर जारी कर साफ कर दिया है कि आपको दफ्तर के अंदर कैसा बिहेव करना है, क्या पहनकर आना है और क्या नहीं पहनना है ? आपको जोर से हंसना है या फिर मंद-मंद मुस्कराना है. मंत्रालय की ओर से बाकायदा लेटर जारी किया गया है. इसमें पॉइंट वाइज समझाया गया है कि आप दफ्तर कैसे आएंगे और कैसा व्यवहाकर करेंगे ?

Ministry of External Affairs staff

साफ सफाई पर देना होगा विशेष ध्यान

मंत्रालय ने स्टाफ को डेकोरम और ड्रेस कोड के संबंध में जो निर्देश जारी किए हैं उसमें ये भी कहा गया है कि अधिकारी अनावश्यक इधर-उधर न घूमें और सोफे पर बैठने को मना किया गया है. वर्कर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा. आपके नेल्स, कपड़े, शूज सभी कुछ नीट एंड क्लीन होना चाहिए और हर वक्त आईकार्ड गले पर टंगा होना चाहिए.

मिनिस्ट्री ने अपने आदेश में कहा, ‘ऑफिस के अंदर कहीं पर भी इकट्ठा होकर जोर-जोर से हंसना, बात करना, ठहाके लगाना सख्त मना है. सोफे और अपनी सीट में बैठकर उबासी नहीं लेना चाहिए. ऑफिस परिसर में धूम्रपान स्मोकिंग साफ तौर पर मना है. ऑफिस के अंदर सेक्युरिटी गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के जवाब आपके आईडी कार्ड की जांच कर सकते हैं इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com