मिशन रक्तदानः मेहूंवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन

tsr blood donation

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मिशन रक्तदान की मुहिम से प्रेरणा लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इसी सिलसिले में अल्पसंख्यक मोर्चो ने मेहूंवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी तादाद में युवाओं ने रक्तदान किया। इसी शिविर में रविवार को लगभग 100 यूनिट ब्लड का क्लेक्शन किया गया।

रविवार को आयोजित इस शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

उन्होंने धर्मपूर विधानसभा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा सेवा ही संगठन-2 के अंतर्गत मेहुंवाला मदरसा नया नगर में रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार टीकाकरण के कुछ समय तक हम रक्तदान नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने युवा साथियों से टीकाकरण से पहले रक्तदान करने के लिए पुनः से आह्वान किया है।

पूर्व सीएम ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में लगभग 100 से ऊपर रक्त यूनिट का संग्रह होना, अल्पसंख्यक मोर्चा का रक्तदान को लेकर उनकी जागरूकता का परिचय है।

इस मौके पर पूर्व सीएम ने अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम को घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि किसी भी जानकारी के अभाव में लोग टीकाकरण की गलतफहमी को मन में रखकर बैठे रहें।

उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को कोरोना मुक्त देश बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब समाज का हर वर्ग टीकाकरण के लिए आगे आएगा। उन्होंने कहा कि आज के इस संकट भरे दौर में हम जरूरतमंदों के साथ हैं और किसी को भी रक्त की कमी नहीं होने देंगे।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड के साथ साथ धर्मपुर विधानसभा की पूरी टीम एवं रक्तदाता भाई-बहनों का विशेषरूप से आभारी जताया। उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक की पूरी टीम का भी धन्यवाद प्रकट किया।

अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भी प्रदेश भर में रक्तदान मुहिम शुरू की हुई हैं जिसमे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगा कर रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंकों की मदद की जा रही है।

इस शिविर में लगभग 100 से ऊपर यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमें भारी संख्या में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी आगे बढ़कर पूरे समाज को जागरूक करते हुए रक्तदान किया।

अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून ने बताया कि मोर्चा सभी विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित कर रहा है जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी को कम किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर में भाजपा महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रभारी अनिल गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इंतजार हुसैन ,प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक, गुलफाम शेख, प्रभारी महानगर विधानसभा अंकुर जैन, कार्यक्रम संयोजक आसिफ शेख, सह संयोजक नजाकत राव, इसरार कुरैशी, अल्प०मो० से महानगर अध्यक्ष जावेद आलम, पूर्व राज्यमंत्री दर्जाधारी शादाब शम्स, जितेन्द्र रावत उर्फ मोनी, देहरादून मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश उपाक्ष्यक्ष मास्टर शकील, जिला प्रभारी अनीस गौड़, गढ़वाल संयोजक रहीस खान, सोशल मीडिया इमरान राणा, आशी खान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश, जिला, मंडल से बड़ी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।