एमआइटी की छात्राओं ने जाना कैसे पास होता है बजट
देहरादून। महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून के मॉस कम्युनिकेशन विभाग में अध्ययनरत छात्राओं को बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही देखने का मौका मिला। बुधवार को बजट सत्र का तीसरा दिन है, जिसके चलते कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर आरती गुसाईं के मार्गदर्शन में महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही देखकर विधायी प्रक्रिया को जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
छात्राओं ने इस दौरान जाना कि विधानसभा अध्यक्ष किस प्रकार सदन का संचालन करते हैं, और सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है? पर्यटन, राशन कार्ड ऑनलाइन होने से आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कते, आरटीई से संबंधित चर्चा आदि की जानकारियां ली।
छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एमआईटी छात्राओं से लोकतंत्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की। बताया कि युवाओं को लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपलिका आदि कैसे कार्य करते हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही को देखकर एक नया अनुभव प्राप्त किया होगा। इस अवसर पर छात्राओं के साथ शिक्षिकाएं सुमित कौर, अभिलाषा थपलियाल और नुरफशा खान आदि भी मौजूद रहे।