September 22, 2024

पश्चिम बंगाल में बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट में मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल चुनाव में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए करीब 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत बॉलीवुड अभिनेता मिथेनु चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मुकुल रॉय, नितिन गडकरी, कैलाश विजयवर्गीय, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ भी बंगाल में सभाएं करेगे। जबकि मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शुवेंदु अधिकारी, बाबुल सुप्रियो, मनोज तिवारी भी पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।

9 मार्च को चुनाव आयोग को भेजे गए एक पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी। सिंह ने लिखा, “भाजपा के उन नेताओं की सूची, जो पश्चिम बंगाल राज्य में विधानसभा चुनाव (चरण-I) से संबंधित चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।”

अभिनेत्री पायल सरकार और हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं सुरबंती चटर्जी को भी पश्चिम बंगाल में पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया है।

इसी तरह, सिंह ने असम विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की एक सूची भी प्रस्तुत की। असम के लिए प्रचारकों की एक अलग सूची में भाजपा ने मोदी, नड्डा, शाह, गडकरी, बी.एल. संतोष, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार दास, नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह, ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रेमा खांडू, एन बिरेन सिंह, योगी आदित्यनाथ और शिवराज चौहान का नाम शामिल है।

पूनम महाजन, मनोज तिवारी और रवि किशन असम में स्टार प्रचारकों की सूची में स्थानीय नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

ममता आज दाखिल करेगी नामांकन

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज नंदीग्राम से पर्चा भरेंगी। नामांकन से पहले ममता बनर्जी मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगी। ममता के नामांकन से पहले नंदीग्राम को टीएमसी के झंडों से पाट दिया गया है। ममता आज दोपहर 2 बजे पर्चा भरेंगी और फिर पैदल मार्च के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com