नथुवावाला में सौंग नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य का विधायक गैरोला ने किया शुभारंभ
देहरादून। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के तहत नाथुवावाला ढांग के सौंग नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा का शुरू हो गया है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने पूजा अर्चना के साथ बा़ढ़ सुरक्षा कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि बरसात में पानी से होने वाले कटाव के चलते यहां पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है। बाढ़ के खतरे को देखते सौंग नदी के इस तट पर सुरक्षा दीवार बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यहां पर तटबंध और सुरक्षा दीवार बन जाने से पानी से होने वाले कटाव को कम किया जा सकेगा जिससे बाढ़ के संभावित नुकसान से बच सकेंगे।
इस अवसर पर पार्षद स्वाती डोभाल समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।