मोबाइल कॉलिंग का कल से बदल जाएगा नियम, 10 डिजिट वाले नंबर से नहीं आएगी कॉल!
मोबाइल फोन यूजर के लिए कल से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI कल 1 मई से कॉलिंग और एसएमएस के नियमों में बदलाव करने जा रही है। ट्राई फ्रॉड काल और स्पैम मैसेज को लेकर नया नियम लागू कर रही है जिसके बाद अब बार-बार प्रमोशनल कॉल्स और स्पैम मैसेज से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। स्मार्टफोन यूजर्स लंबे से समय से 10 नंबर डिजिट वाले प्रोशनल काल्स के खिलाफ कदम उठाने की मांग कर रहे थे।
TRAI ने कंपनियों को जारी किए निर्देश
यूजर्स को परेशान करने वाली फर्जी और फ्रॉड काल्स पर रोक लगाने के लिए TRAI ने टेलीमार्केटिंग कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन नियमों को 1 मई 2023 से लागू करना अनिवार्य होगा। इसके लिए ट्राई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने सिस्टम में एआई फिल्टल लगाने की बात कही है। यह फिल्टर नॉर्मल 10 डिजिट नंबर से आने वाले प्रमोशनल कॉल्स को रोक देगा।
नए फीचर पर काम कर रही कंपनी
देश में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल 1 मई से फिल्टर लगाना शुरू कर सकती है लेकिन रिलायंस जियो को अभी कुछ वक्त लग सकता है। सिर्फ एआई फिल्टर ही नहीं ट्राई फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए और भी तरीकों पर काम कर रही है। TRAI कॉलर आईडी फीचर पर भी काम कर रही है जिसमें कॉल करने वाले का नाम और फोटो का पता चल सकेगा।