September 22, 2024

वनाग्नि से निपटने के लिए मोबाइल क्रू-स्टेशन स्थापित

देहरादून। चार धाम यात्रा के दौरान वनाग्नि से निपटने के लिए वन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर मोबाइल क्रू-स्टेशनों स्टेशनों की स्थापना की है। ये मोबाइल क्रू-स्टेशन वनाग्नि की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करेंगे। वन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस तरह के मोबाइल क्रू-स्टेशनों की स्थापना पहली मर्तबा की गई है। नेशनल हाईवे में 41 मोबाइल क्रू-स्टेशनों स्थापित किये गये हैं। मोबाइल क्रू-स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर 20 किलोमीटर के फासले पर स्थापित किये गये हैं।

इन स्थानों में होंगे क्रू-स्टेशन
नरेन्द्रनगर वन प्रभाग-3,
सिविल सोयम, पौड़ी-1,
मसूरी वन प्रभाग-3,
टिहरी वन प्रभाग-5,
उत्तरकाशी वन प्रभाग-3,
अपर यमुना, बड़कोट-5,
रूद्रप्रयाग वन प्रभाग-4,
बद्रीनाथ वन प्रभाग-5,
भू0संरक्षण उत्तरकाशी वन प्रभाग-1,
टिहरी डैम द्वितीय, वन प्रभाग-3,
केदारनाथ वन प्रभाग-5,
गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क-1 व
नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क-2
कुल 41 मोबाइल क्रू-स्टेशनों की स्थापना की गयी है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com