November 22, 2024

सुनियोजित तरीके से संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही मोदी सरकारः हरीश रावत

dc Cover c1dbp5s19q50ec12f2orrdpl45 20160530205932.Medi

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। हरीश रावत ने दावा किया कि मोदी सरकार सुनियोजित तरीके से देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तो न्यायपालिका भी ये मान चुकि है कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करना चाहती है।

Harish Rawat PTI

हरीश रावत ने दावा किया कि इस तथ्य से सभी परिचित हैं कि केंद्र सरकार और Narendra Modi जी एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सभी संवैधानिक संस्थाओं को स्वायत्तशासी संस्थाओं को अपने कब्जे में ले रहे हैं, उनकी स्वायत्तता को नष्ट कर रहे हैं। हद तो इस बात की है कि ये कुप्रयास उन्होंने देश की उच्चतम न्यायपालिका के साथ भी किया। मैं सलाम करता हूं जस्टिस जोसेफ कुरियन साहब को कि उन्होंने इस सत्य को सारे देश के सामने रखा। अभी और बातें और तथ्य सामने आएंगे। ज्यूडिशरी यदि खड़ी नहीं होती तो सरकार का ये हस्तक्षेप हमको कहां लेकर के जाता, इसकी कल्पना से भी डर लगता है। अब समय है कि ऐसे क्रूर पंजों से भारत के लोकतंत्र को और भारत के संविधान को बचाने का और हमें विश्वास है कि राजस्थान और तेलंगाना के मतदाता एकजुट होकर के कांग्रेस को वोट देकर इस कुप्रयास पर एक अवरोधक खड़ा करेंगे, एक रोक लगाएंगे और 2019 देश के लिए परिवर्तन का वर्ष होगा, लोकतंत्र और संविधान बचाने का वर्ष होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *