दाऊद इब्राहिम कराची में है, भांजे अली शाह पारकर ने ईडी को पूछताछ में बताया

DAWOOD

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर उसके भांजे अली शाह पारकर ने बड़ा दावा किया है। अली शाह ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ में कहा कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है। हमारा परिवार उसके संपर्क में नहीं है।

अली शाह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा है। उसने ईडी को यह भी बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है। दाऊद की पत्नी महजबीन त्योहारों के दौरान अली शाह की पत्नी और बहनों से संपर्क करती है।
ईडी दाऊद इब्राहिम से जुड़ी संपत्तियों की खरीद फरोख्त से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच व उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहा है। इसी से जुड़े मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी जेल में हैं।

यूएन की आतंकी सूची में भी शामिल

दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों व कई आतंकी घटनाओं के सिलसिले में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांछित है। वह पिछले कई सालों से सामने नहीं आया है। उसके कभी दुबई में होने तो कभी कराची में होने के दावे किया जाते हैं। भारत में फैले उसके अवैध कारोबार पर पिछले सालों में लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई में उसकी संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया जा चुका है। वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मामलों में यूएन की आतंकी सूची में भी शामिल है। भारत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।

कराची के नूराबाद में आलीशान बंगला

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अनुसार दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान के रावलपिंडी और कराची के पते पर कई पाकिस्तानी पासपोर्ट भी जारी किए गए थे। यूएन की आतंकियों की सूची के अनुसार कराची के नूराबद इलाके में दाऊद का आलीशान बंगला है।