संसद मानसून सत्र: आज एससी/एसटी एक्ट संशोधन बिल और ओबीसी विधेयक होगा पेश

0
indianparliament

संसद में हंगामे के आसार के बीच आज दो अहम बिल लोकसभा और राज्‍यसभा में पेश किए जाएंगे। लोकसभा में आज एससी/एसटी एक्ट संशोधन बिल 2018 पेश होगा। इस बिल को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत प्रस्ताव रखेंगे। वहीं राज्‍यसभा में ओबीसी विधेयक पेश होगा।कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम के मुद्दे पर लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव दिया है। 

भाजपा ने जारी किया व्हिप

भारतीय जनता पार्टी ने एससी/एसटी एक्ट संशोधन बिल को लेकर अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। अधिकतर विपक्षी दल और कांग्रेस इस बिल के समर्थन में हैं। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज यह बिल पास हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 1989 के एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के बाद विपक्षी दलों के अलावा दलित संगठनों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। एनडीए का हिस्‍सा लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रामविलास पासवान ने एससी/एसटी एक्‍ट को लेकर सरकार पर दबाव बनाया था। इसके बाद सरकार बिल में संशोधन लेकर आई, जिसपर पासवान ने खुशी जाहिर की थी।

वहीं महिला व बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी आज लोकसभा में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व संरक्षण) अधिनियम, 2015 का संशोधन करने वाले विधेयक को पुरःस्थापित करने की अनुमति का प्रस्ताव करेंगी।

राज्‍यसभा में ओबीसी विधेयक

इधर राज्‍यसभा में ओबीसी विधेयक पेश होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक बीते गुरुवार को लोकसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया। खास बात यह रही है कि राज्यसभा में पिछली बार इस विधेयक में संशोधन पारित कराने वाली कांग्रेस ने भी लोकसभा में उस संशोधन को खारिज कर दिया। विधेयक पर मतदान के दौरान मौजूद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पारित होने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को बधाई दी। जाहिर है कि अब राज्यसभा में भी इसके निर्विघ्न पारित होने की संभावना है।

हालांकि असम में नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटिजन को लेकर हंगामा हो सकता है। पिछले कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं, जिस कारण सदन की कार्यवाही प्रभावित होती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *