मुंबई में आफत की बारिश, चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से 14 लोगों की मौत

E6ixziAUUAAHA2z

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बारिश से हाल बेहाल है। बीती रात से यहां लगातार आफत की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जहां सड़कों, रेलवे लाइनों के साथ-साथ कई इलाकों घरों तक में पानी घुस गया है। जिसकी वजह से सड़कों पर जलसैलाब का नजारा देखने को मिल रहा है। इससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

इस बीच चेंबूर इलाके में कुछ झोंपड़ियों पर दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं विक्रोली में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड की वजह से हादसा हुआ।

फिलहाल NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF के मुताबिक, भूस्खलन के बाद दीवार बगल की कुछ झोपड़ियों के ऊपर गिर गई और हादसे की चपेट में आए 11 लोगों को जान गंवानी पड़ी। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।