मूडीज ने 13 वर्षों के बाद किया भारत की रेटिंग में सुधार,सरकार का चेहरा खिला
नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर विरोधियों के निशाने पर आयी मोदी सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अच्छी खबर है कि अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने भारत की रेटिंग बी,ए,ए,3 को सुधार कर इसे बी,ए,ए,2 कर दिया है।मूडीज ने कहा है कि जुलाई में लागू किए गये वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी)कानून से पूरा भारत कर के समान दायरे में आ गया है जिससे उत्पादकता बढऩे के साथ ही अंतरराज्यीय व्यापार की बाधाएं समाप्त होंगी।
मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू वृद्धि दर(जीडीपी) 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार के कईं सुधार अभी भी शुरूआती चरण में है।
इन सुधारों के अमल में आने पर कारोबारी माहौल में सुधार होने के साथ ही उत्पादकता बढऩे और निवेश में तेजी आने से वृद्धि दर में सुधार हो सकता है।
मूडीज द्वारा 13 साल बाद भारत की रेटिंग में किए गए सुधार को लेकर जहां बाजार में बहार है वहीं सरकार का चेहरा भी खिल गया है। इस रेटिंग को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भारत द्वारा पिछले कुछ समय में अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए उठाए गए कदमों का नतीजा है जिसे वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है।