September 22, 2024

भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 15 हजार से ज्‍यादा मामले, 202 लोगों की हुई मौत

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। हालांकि नए साल में कोरोना कुछ कमजोर हुआ है, लेकिन अभी भी संक्रमण का आंकड़ा रोजाना 15 हजार के आसपास बना हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 15,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हुई।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 202 नई मौतों के बाद देश में इस महामारी से कुल मौतों की संख्या 1,51,529 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अभी भी 2,14,507 बनी हुई है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,29,111 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (12 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,36,227 सैंपल मंगलवार को किए गए हैं।

भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया।

देश में अब तक कुल 1,51,160 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 50,061 और कर्नाटक से 12,140, तमिलनाडु से 12,222, दिल्ली से 10,678, पश्चिम बंगाल से 9,941, उत्तर प्रदेश से 8,495, आंध्र प्रदेश से 7,129 और पंजाब से 5,445 से मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें गंभीर बीमारी के कारण हुई हैं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ सामंजस्य बिठाया जा रहा है।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com