September 21, 2024

भारत में आए कोरोना के 56 हजार से ज्‍यादा केस, पिछले 24 घंटे में 271 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 56,211 नए मामले दर्ज किए गए, जिसने देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों को 1,20,95,855 पर पहुंचा दिया है। जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,13,93,021 हो गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या में हाल के सप्ताहों में काफी वृद्ध‍ि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 271 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 1,62,114 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 5,40,720 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 37,028 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

271 नए लोगों में महाराष्ट्र के 102, पंजाब के 59, छत्तीसगढ के 20, केरल के 11, कर्नाटक के 16 और तमिलनाडु के 14 लोग शामिल हैं।

देश में अब तक कुल 162114 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 54283, पंजाब से 6749, छत्तीसगढ़ से 4096, केरल से 4590, कर्नाटक से 12520, तमिलनाडु से 12684, दिल्ली से 11012, पश्चिम बंगाल से 10325, उत्तर प्रदेश से 8790 और आंध्र प्रदेश से 7210 मौतें हुई हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com