मेगा रक्तदान शिविर में 733 से अधिक रक्तवीरों ने किया रक्तदान

tsr 3434

देहरादून। रविवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर देवभूमि विकास संस्थान के बैनर तले देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर में 1000 से अधिक लोगों ने स्वयं को रक्तदान के लिए प्रस्तुत किया जिसमें से रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,, विधायक खजान दास, विधायक बृज भूषण गैरोला,, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में रक्तदान शिविरों में सहयोगी संस्थाओं और 50 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को सम्मानित किया गया।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि रक्तदाताओं, ब्लड बैंक की टीमों एवं देवभूमि विकास संस्थान की टीम के अथक प्रयासों के चलते ही यह सेवा कार्य को सफलतपूर्वक संपन्न किया गया।

इसके अलावा स्वच्छता दिवस के अवसर पर भी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।