September 22, 2024

पिथौरागढ़ः व्यास घाटी में माउंटेन बाइकिंग रैली का सीएम धामी ने किया शुभारम्भ

पिथौरागढ़। चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी क्षेत्र व्यास घाटी में माउंटेन बाइकिंग रैली ‘रैली टूर द कैलाश’ को बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज के अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित रैली मौके पर श्री धामी ने कहा कि साहसिक खेलों के आयोजन से सीमांत में चहल-पहल रहेगी। इस प्रकार की गतिविधियों से जहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा वहीं होम स्टे, टैक्सी, होटल, गाइड और ढाबे मालिकों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने इस आयोजन के लिए जिल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि 10500 फुट की ऊंचाई पर माउंटेन बाइकिंग रैली का आयोजन कर जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान ने सराहनीय कार्य किया है। श्री धामी सीमांत गांव गुंजी पहुंचने वाले प्रथम मुख्यमत्री है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भारत माला परियोजना के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा जा रहा हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार की नीतियों की सराहना की। सीएम धामी ने चीन सीमा पर डटे एसएसबी, आईटीबीपी और सेना के जवानों की हौसला अफजाई की। साथ ही एमटीबी साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर ज्योलिकोंग और नाभिढांग के लिए रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कुमाऊं मण्डल की ओर से कुटी और यांगती नदी में संचालित राफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए राफ्टिंग दल को भी रवाना किया। कार्यक्रम में कुंजी ग्राम प्रधान सुरेश गुंज्याल, डीएम आशीष चौहान, डीएफओ कोको रोस, एसडीएम धारचूला नंदन कुमार, एसएसबी के पाटिल राकेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com