September 22, 2024

कोविड संकट की बीच सांसद प्रदीप टम्टा सक्रिय, एक करोड़ 45 लाख रुपये सांसद निधि जारी की

देहरादून। कोरोना आपदा से निपटने के लिय कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने एक करोड़ 45 लाख रुपये सांसद निधि जारी कर दी है। गढ़वाल मण्डल के पांच पर्वतीय जनपद,उत्तरकाशी, टिहरी,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं कुमाऊं मण्डल के चार पर्वतीय जनपद अलमोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत को प्रदीप टम्टा द्वारा वर्ष 2019 की सांसद निधि से प्रत्येक जनपद अस्पताल मुख्यालयों को 10 लाख रुपये की सांसद निधी जारी की गयी हैं। इस निधि का खर्च कोविड नियंत्रण के लिये किया जायेगा।

सांसद प्रतिनिधि अभिषेक भण्डारी ने जानकारी देते हुये बताया कि बागेश्वर जनपद की विशेष मांग पर 15 लाख रूपये की अतिरिक्त सांसद निधी ऑक्सीजन प्लांट हेतु जारी की गयी है। इसके साथ ही नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज को भी 15 लाख रूपये प्रत्येक को ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधी प्रदान की गयी है। इसे खर्च करने की मद और इसका उपयोग जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम करेगी। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुये सांसद महोदय द्वारा निर्णय लिया गया है कि संगठन के माध्यम से भी विभिन्न क्षेत्रों से मदद करवायी जा रही है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद प्रदीप टमटा द्वारा निर्देश दिया गया है कि आपदा के इस संकट में सांसद प्रतिनिधि हर जिलों में सक्रिय रूप से कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद करेंगे। इसके साथ ही जिला अस्पतालों के साथ ही समन्वय स्थापित किया जा रहा है जिससे और आवश्यकता पढने पर सांसद निधि से अस्पतालों में उचि व्यवस्था स्थापित की जायेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com