September 22, 2024

सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक

समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम में निधन हो गया. 82 वर्षीय मुलायम, लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय घोषित किया है. वहीं सपा सूत्रों के अनसुार नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा.  लखनऊ में पार्थिव शरीर, पार्टी ऑफिस और विधान सभा रखा जायेगा. लखनऊ के बाद पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा. सपा के अनुसार मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, सैफई में होगा.

वहीं गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, 1 बजे के बाद निकलेगा. पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया जाएगा. यहां प्रधानमंत्री समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे जिसके बाद पार्थिव शरीर लखनऊ भेजा जाएगा.

सपा ने एक ट्वीट में कहा- आदरणीय नेताजी का आज दिनांक 10/10/2022 को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सैफ़ई ले जाया जा रहा है. कल दिनांक 11/10/2022 को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा.

सीएम योगी ने जताया शोक

मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है.

उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को शोक जताया और कहा कि आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे और रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने भारत को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया.   मोदी ने ट्वीट कर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों जब मुख्यमंत्री थे, तब हमारे बीच लगातार संवाद हुआ करता था और यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. मैं महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनसे उनकी राय भी लेता था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.’’ मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में अहम स्थान हासिल किया.

उन्होंने कहा, ‘‘वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के प्रमुख सिपाही थे. देश के रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने भारत को मजबूत करने की दिशा में काम किया. संसद की कार्यवाही के दौरान उनके हस्तक्षेप भी बहुत महत्वपूर्ण एवं राष्ट्रहित में हुआ करते थे.’’


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com