अपर्णा यादव ने बताया, आखिरकार बीजेपी में क्यों हुई शामिल?

FJcQt5LacAEDgFO

समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल कराया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर राष्‍ट्र धर्म के लिए बीजेपी में शामिल हुई हूं।

अपर्णा ने कहा, ”मैं हमेशा पीएम मोदी से प्रभावित रहती थी और मेरे चिंतन में राष्‍ट्र सबसे पहले है। मुझे लगता है कि मेरे लिए राष्‍ट्र का धर्म सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं अब राष्‍ट्र की आराधना करने निकली हूं, इसलिए आप सभी लोगों का सहयोग भी बहुत अनिवार्य है। जिस तरह की कार्यशैली बीजेपी की है मैं उससे बहुत ज्यादा प्रभावित रहती हूं। चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो, चाहे वो महिलाओं के लिए स्वावलंबी जीवन हो, चाहे रोजगार हो। मैं अपनी क्षमता से जो भी कर सकूंगी, वह करूंगी।

इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु होने के साथ उन्होंने समय-समय पर जो विचार मीडिया के सामने रखा था, वह विचार बीजेपी का था। बहुत समय बाद सोच-विचारकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह बीजेपी की हिस्सा होंगी। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार में ही सफल नहीं है। वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी असफल रहे हैं और सांसद के रूप में असफल हैं।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नेता मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव का हम दिल से स्वागत करते हैं। यूपी सपा के शासन में गुंडागर्दी को काफी महत्व दिया जाता है और पश्चिमी यूपी में कोई बेटी, बेटा और किसान सुरक्षित नहीं रहता है। 5 बजे वह अपना दरवाजा बंद कर लेता था। अगर पुलिस किसी को गिरफ्तार कर लेती थी तो मियां जान का फोन आ जाता था। सपा के शासन में अखिलेश यादव की नहीं चलती थी, लेकिन आजत खान की चलती थी। अपर्णा को शुरू से लग रहा है कि केंद्र में मोदी और यूपी में योगी का एक अच्छा राज है और इसे रहना चाहिए। इससे प्रभावित होकर वह बीजेपी में शामिल हुईं हैं। बीजेपी में सिर्फ दो ही काम है संगठन का विस्तार और कार्यकर्ता का निमार्ण।