November 14, 2024

हरियाणा में हर 20 किलोमीटर पर बेटियों के लिए कॉलेज – सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान

Screenshot 2024 11 06 140112

चंडीगढ़, 11 अगस्त: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के विस्तार के लिए नई कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर नजदीक मिल सकें। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज खोला गया है, जिससे बेटियों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने रविवार को पलवल में सीताराम जी सेवा समिति द्वारा बनाए जा रहे महारानी पद्मावती कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 14 करोड़ रुपये की लागत से बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए महाविद्यालय के बनने से इस क्षेत्र की बेटियों को अब उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पूरे प्रदेश में 20 किलोमीटर की दूरी पर महाविद्यालय की स्थापना करवाई गई है, जिससे अभिभावक भी अपनी बेटियों को शिक्षा दिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने में सक्षम हो रहे हैं।

उन्होंने महारानी पद्मावती के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि इस नाम से बनने वाले कॉलेज से विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार विकसित होंगे। कॉलेज के निर्माण के लिए उन्होंने समिति की सराहना की और कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग करेगी ताकि महाविद्यालय का निर्माण जल्द पूरा हो सके।

मुख्यमंत्री ने पलवल के नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास, खेतों या खाली स्थानों में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसका देखभाल करें। यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में 31 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 4 कॉलेज जिला पलवल को मिले हैं। उन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।

पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने कहा कि इस कॉलेज के बनने से क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रदेश सरकार ने शिक्षा और नए कोर्सेस की संख्या में बढ़ोतरी कर बेटियों के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने भी कॉलेज के निर्माण में 31 लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीन डागर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।