सत्ता में नरेंद्र मोदी के 20 साल,किसी संवैधानिक पद पर सबसे ज्यादा दिन रहने वाले नेता

pm-modi-20-years

देश की राजनीति में अमिट छाप छोडने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सत्ता में 20 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी किसी संवैधानिक पद पर सबसे ज्यादा दिन रहने वाले नेता बन चुके हैं। 2002 में आज के ही दिन नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात का सीएम बनकर सत्ता में कदम रखा था। उसके बाद से वो लगातार सत्ता में बने हुए हैं। 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर और 7 सालों से देश के प्रधानमंत्री के रूप में।

20 साल 20 बड़े फैसले 

– नोटबंदी

– तीन तलाक कानून

– आर्टिकल 370 हटाया

– सर्जिकल स्ट्राइक

– एयर स्ट्राइक

– जन धन योजना

– उज्ज्वला योजना

– मुद्रा योजना

– आत्मनिर्भर भारत योजना

– GST कानून

– नागरिकता कानून

– बंग्लादेश सीमा विवाद

– स्वच्छ भारत

– हर घर जल योजना

– योग दिवस

– आयुष्मान भारत

– नई शिक्षा नीति

– प्रधानमंत्री आवास योजना

– वाइब्रेट गुजरात समिट

– गुजरात धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2003

मोदी सबसे आगे 

नरेंद्र मोदी- 6941 दिन

मुख्यमंत्री- 4607 दिन

प्रधानमंत्री- 2334 दिन

जवाहर लाल नेहरू

प्रधानमंत्री- 6130 दिन

इंदिरा गांधी

प्रधानमंत्री- 5829 दिन

मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री- 3656 दिन

मोरारजी देसाई- 2511 दिन

प्रधानमंत्री- 856 दिन

मुख्यमंत्री- 1655 दिन